देश में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 9 अक्टूबर को यह सिलसिला चौथे दिन भी कायम रहा। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव अब 124,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। फेस्टिव सीजन के चलते देशभर में सोने की मांग बढ़ी है, और धनतेरस व दिवाली के अवसर पर सोने की कीमतों में और उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी सरकार के शटडाउन और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है। आम तौर पर, जब ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो सोने की कीमत गिरती है क्योंकि निवेशक अधिक रिटर्न देने वाले बॉन्ड में निवेश करना पसंद करते हैं। वहीं, ब्याज दरें कम होने पर निवेशक सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सोने की तरफ रुख करते हैं।
चांदी की कीमत
दूसरे कीमती धातु चांदी की कीमत भी बढ़ी है। 6 अक्टूबर को चांदी का भाव 1,60,100 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। सितंबर में चांदी की कीमतों में 19.4% की बढ़ोतरी हुई, जबकि सोने की कीमतों में इसी अवधि में 13% की बढ़ोतरी देखी गई।