गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मजरकट्टा में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, बीती रात तेंदुआ ने एक नवजात गाय के बछड़े का शिकार कर उसे मारकर खा लिया। बता दें कि ग्राम मंजरकट्टा स्थित पैरी कालोनी में पिछले छह महीनों से तेंदुआ कई दिनों से विचरण कर रहा था।पहले तेंदुआ इलाके के कुत्तों को अपना शिकार बनाता था, लेकिन कल रात उसने एक ग्रामीण के घर में घुसकर तीन दिन पहले जन्मे बछड़े को अपना शिकार बना लिया।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ मजरकट्टा के पैरी कालोनी, वार्ड नंबर 14 में संतोष लौतरे के घर की पांच फीट ऊंची दीवार को पार कर बछड़े का गला काटकर उसे अपने साथ ले गया।मवेशी पालक ने बताया कि यह घटना रात 2 से 3 बजे के बीच हुई थी। सुबह बछड़ा गाय के साथ नहीं दिखाई दिया, तो घर के आंगन में तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। गाय की बंधी हुई स्थिति को देखकर दीवार में बछड़े के बाल पाए गए, जिससे संदेह हुआ और दीवार के बाहर देखा गया, जहां बछड़ा बिना गर्दन के मृत पड़ा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।