रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर में कार्यरत डॉक्टर ए. रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने आमानाका थाना क्षेत्र स्थित हर्षित टॉवर में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल भेज दिया गया है। डॉक्टर ए. रवि कुमार हैदराबाद के निवासी थे और रायपुर एम्स में डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।वे कई वर्षों से रायपुर में पदस्थ थे और मेडिकल क्षेत्र में अपने कार्य के लिए पहचाने जाते थे। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने काम के अत्यधिक दबाव और मानसिक तनाव की बात कही है।