कोरबा : आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय राज्य सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन “ग्रामीण विकास के लिए युवा मतदाताओं” की विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। विषय विशेषज्ञ के तौर पर बलराम कुर्रे नोडल अधिकारी शासकीय पीजी कॉलेज, डॉ विनोद साहू नोडल अधिकारी शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय ने ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया ।
शिविर के मुख्य विषय “ग्रामीण विकास के लिए युवा” पर डॉ दिनेश श्रीवास ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता बलराम कुर्रे ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में शिविरार्थियों को जानकारी देते हुए स्वयं पंजीकृत होने एवं दूसरे को भी पंजीकृत करने पर जोर दिया। डॉ विनोद कुमार साहू ने विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि हमारे देश में निरंतर युवा मतदाताओं की संख्या घट रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर डॉ दिनेश श्रीवास सहायक प्राध्यापक हिंदी ने अपना व्याख्यान दिया।

ग्रामीण विकास के अर्थ को स्पष्ट करते हुए कहा कि ग्रामीण संसाधनों और ग्रामीण युवाओं के कौशल के समन्वय से ग्रामीण विकास संभव है ,मेग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरुष के नाम से विख्यात अलवर राजस्थान के राजेंद्र सिंह इसके उदाहरण हैं। दूसरी तरफ हम हमारे अच्छे नेताओं पर बात करते हैं पर अच्छे मतदाताओं के बारे में बात नहीं करते । एक अच्छा मतदाता ही एक अच्छा नेता चुन सकता है और तभी ग्राम का विकास संभव है एक युवा ही एक अच्छा मतदाता बन सकता है l
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की स्वीप एम्बेसडर एवं शिविरार्थी प्रिया राजपूत ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने मतदान उपयोग करके सही उम्मीदवार का चयन करें ताकि हमारे देश का निरंतर विकास होता रहा। शिविरार्थी अमरावती ने गीत प्रस्तुत किया जिसके बोल “देश बनाने के लिए, देश बचाने के लिए, कोरबा में अच्छी सरकार लाने के लिए”। बौद्धिक परिचर्चा के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डेजी कुजूर ने वक्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया कार्यक्रम के का सफल संचालन मोनिका साहू, दीपिका चंद्र, प्रभा यादव, आरती साहू के द्वारा किया गया I