रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में स्थित होटल गगन ग्रैंड और आदित्य गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने फरार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल संचालक कुणाल बाग 42 वर्ष और उनके पार्टनर सुमित बावरिया 40 वर्ष को पुलिस ने रायपुर में लगातार दबिश देकर धर दबोचा। यह कार्रवाई गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने की, जिसने इस रैकेट को चलाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
बता दें कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के नहरपुरा में स्थित होटल आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के होटल गगन ग्रैंड में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। 17 मई 2025 को पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर एक पॉइंटर भेजकर सौदा तय कराया और दोनों होटलों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो महिला मैनेजर रेवती साहू (30, निवासी खैरागढ़) और निशामणी बेहरा (रिसेप्शनिस्ट, निवासी रायपुर) सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही, संदिग्ध अवस्था में मिले मनोज कुमार वैष्णव और तेजेश्वर डडसेना को भी हिरासत में लिया गया।
छापे के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन, नकदी, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद मुख्य आरोपी कुणाल बाग (निवासी फाफाडीह) और सुमित बावरिया (निवासी देवेंद्र नगर) फरार हो गए थे। गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की।
पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर कुणाल बाग और सुमित बावरिया का लोकेशन ट्रेस किया और उन्हें रायपुर में ही एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों इस रैकेट के मास्टरमाइंड थे और अन्य राज्यों से युवतियों को लाकर इस अवैध धंधे का संचालन कर रहे थे।