बिलासपुर। जिले के कोन्हेर गार्डन और छत्तीसगढ़ भवन के आसपास लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। शिकायत में कहा गया था कि शाम ढलते ही इस क्षेत्र में संदिग्ध महिलाओं और युवतियों की भीड़ जमा हो जाती है, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है और परिवारों को असहजता का सामना करना पड़ता है।
Sex Racket : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर रक्षा टीम ने सुबह पेट्रोलिंग के दौरान कोन्हेर गार्डन में छापेमारी की। इस दौरान तीन महिलाओं और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ में महिलाओं ने देह व्यापार में शामिल होने की बात कबूल की। इसके बाद सभी को महिला थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने इस क्षेत्र में अब नियमित गश्त बढ़ा दी है और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

