मुंबई : सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर कथित हमले के मामले में गिरफ्तार सपना गिल को शुक्रवार को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. सपना गिल के वकील की तरफ से मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दलील दी गई थी कि पृथ्वी शॉ को शराब की आदत है और इसी वजह से उन्हें बीसीसीआई ने बैन किया है.
वकील ने तर्क दिया, “सपना ने 50,000 रुपये देने और मामला खत्म करने जैसा कुछ नहीं कहा. इसका कोई सबूत नहीं है. सपना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, 15 घंटे के बाद पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के माध्यम से पुलिस में शिकायत करवाता है..ऐसा उसी दिन क्यों नहीं किया गया?” वहीं इस मामले में शामिल दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सपना का साथी शोभित अभी पुलिस को नहीं मिला है.
आरोपी सपना गिल ने कोर्ट में कहा कि वह तो यह भी नहीं जानती कि पृथ्वी शॉ कौन है. उसने कहा, “मेरे दोस्त ने उससे सेल्फी के लिए कहा था. मुझे यह भी नहीं पता था कि वह एक क्रिकेटर है. हम केवल दो थे और पृथ्वी शॉ अपने आठ दोस्तों के साथ था. पुलिस ने हमसे मामला खत्म करने के लिए कहा था.” मीडिया से बात करते हुए सपना गिल के वकील ने कहा कि शॉ द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं.
वकील ने कहा, “आज हमने अदालत में अपना पक्ष रखा कि पृथ्वी शॉ द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं. अगली सुनवाई में हम सपना की न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे और जैसे ही अदालत इसे मंजूर करेगी, हम जमानत की अपील करेंगे.” गिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और जोश, एक वीडियो-शेयरिंग ऐप, स्नैपचैट और यूट्यूब जैसे एप्लिकेशन पर भी उनकी ऑनलाइन उपस्थिति है. वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और मुंबई में रहती हैं.
