School Admission Festival 2025 : 16 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र 16 जून 2025 से शुरू होने जा रहा है, और इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियों के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने सभी कलेक्टरों, मिशन संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन के लिए पत्र जारी किया है, जिसमें स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत तैयारियां-
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रभावी हो चुकी है। शासन का लक्ष्य है कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरक वातावरण में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाए। इसके लिए शाला प्रवेश उत्सव 16 जून से शाला, संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विभाग ने इस आयोजन के लिए प्रारंभिक तैयारियों के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों की साफ-सफाई और मरम्मत-
पत्र में स्कूल भवनों, परिसरों और अध्यापन कक्षों की साफ-सफाई और मरम्मत को प्राथमिकता देने को कहा गया है। 10 जून तक सभी मरम्मत कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्कूल परिसर आकर्षक और प्रिंट-रिच वातावरण वाला बन सके। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा और शैक्षिक माहौल बेहतर होगा।

प्रचार-प्रसार और सामुदायिक सहभागिता-
शाला प्रवेश उत्सव को जोर-शोर से मनाने के लिए बैनर-पोस्टर लगाने, रैलियां निकालने और गांवों व शहरी वार्डों में मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति और अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित करने पर जोर दिया गया है। इससे सामुदायिक सहभागिता बढ़ेगी और बच्चों में स्कूल के प्रति रुचि जागेगी।
प्रवेश प्रक्रिया और उपस्थिति-
विभाग ने कक्षा पहली में प्रवेश के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों की सूची प्राप्त करने और प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी पहले से तैयार करने और सत्र की शुरुआत से ही अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर माहौल बनाने पर जोर दिया गया है। जिला स्तर पर आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी कहा गया है।