लंबे समय से गिरावट और अनिश्चितता से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बड़ी हिस्सेदारी बिक्री की घोषणा की है। एसबीआई ने बताया कि वह यस बैंक में अपनी 13.19% हिस्सेदारी जापान की बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने जा रहा है।
यह सौदा 21.50 रुपए प्रति शेयर की दर पर तय हुआ है, जिसकी कुल कीमत 8888.97 करोड़ रुपए होगी। इस अधिग्रहण के तहत 413 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर SMBC को ट्रांसफर किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अगले 12 महीनों में पूरी की जाएगी।
शेयर बाजार में जोश, तीन दिन से लगातार तेजी
इस खबर के संकेत पहले से ही बाजार में महसूस किए जा रहे थे। बीते तीन कारोबारी सत्रों में यस बैंक के शेयरों में लगातार तेजी देखी गई है। शुक्रवार को भी यस बैंक के शेयरों में 10% की उछाल दर्ज की गई और यह 20.05 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।
निवेशकों में लौट रहा भरोसा
SMBC जैसी वैश्विक संस्था की भागीदारी ने निवेशकों में नए विश्वास का संचार किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह डील यस बैंक को न केवल पूंजी के स्तर पर मजबूती देगी, बल्कि इसके कॉर्पोरेट ढांचे और वैश्विक स्तर पर छवि को भी सशक्त बनाएगी।