बीजापुर:- जिले के भोपालपटनम थाना इलाके में IED ब्लास्ट में शहीद जवान को सलामी दी गई. सोमवार सुबह की IED की चपेट में 4 जवान आए थे. इनमें DRG जवान दिनेश नाग शहीद हो गए. वहीं 3 जवानों का इलाज जारी है.
गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया: शहादत को नमन करते हुए जवान दिनेश नाग के पार्थिव देह को शहीद वाटिका रक्षित केंद्र बीजापुर में गार्ड ऑफ ऑनर,अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद देह को परिजन को सौंपा गया.
IG ने की शहीद के परिजन से बात: अंतिम सलामी के दौरान बस्तर IG सुंदरराज के साथ पुलिस अधिकारी कामलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र यादव समेत पुलिस के अधिकारी और जवान रहे. इस दौरान दिनेश नाग के परिजन से IG ने बात की और कहा कि, परिवार को हर संभव मदद करेंगे.