रायगढ़। में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाईक सवार दो युवक भी घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
मिली जाकारी के मुताबिक जैजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुच्छकुलिया का रहने वाला संजीव उरावं 32 साल अपनी बाईक पर सवार होकर रायगढ़ किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था।
आज सुबह तकरीबन 10 बजे वह अपनी बाईक से खरसिया के पानीपाथर के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे वह गिर गया और उसका सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दो युवक हुए घायल
वहीं इस घटना से ट्रक भी अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे बाईक सवार दो युवकों से टकरा गया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ऐसे में मामले की जानकारी खरसिया पुलिस को दी गई।
आगे की कार्रवाई में जूटी पुलिस
पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और शव का पंचानाम कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवाते हुए घायलों को खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले में पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।