बिलासपुर। बिलासपुर में एक बार फिर ठगी का बड़ा मामला सामने आए है, शातिर ठगों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी को अपना शिकार बनाते हुए 9 लाख से ज्यादा की ठगी की है। बता दें कि रक्षा विभाग से रिटायर हुए अधिकारी छेदी लाल पटेल के मोबाइल में वाट्सअप में कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अफसर बताते हुए छेदीलाल पटेल को कहा कि उनका सीसी लिमिट की क्षमता एक लाख से बढ़ाकर 1 लाख 75 हजार कर दिया जाएगा।
शातिर ठग के झांसे में पीड़ित आ गया और ठग द्वारा भेजे लिंक को ओपन कर दिया जिसके बाद ठग ने 80 हजार 64 रुपए धोखाधड़ी करते हुए पटेल के खाते से निकाल लिया। इसके बाद घबराए पटेल ने गुगल से सर्च कर SBI कलेक्ट्रेट ब्रांच का नंबर निकाल कर उसमें कॉल किया और इस घटना की जानकारी गूगल में सर्च किए फोन नंबर पर कॉल किया। तब किसी ने कॉल का जवाब नहीं दिया।इसके बाद शाम को उसी नंबर से छेदीलाल को कॉल आया और कहा गया कि पैसा वापस आ जाएगा। इसके बाद कॉलर ने कुछ नंबर एड करके लिंक को क्लिक करने को कहा छेदीलाल ने फिर वही हरकत किया और फिर इसके बाद छेदीलाल के अकाउंट से 5 लाख और फिर 3 लाख 73 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए, कुल मिलाकर 9 लाख 53 हजार रुपए की ठगी के शिकार बन गए छेदीलाल ने अज्ञात शातिर ठगों के खिलाफ सकरी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस लाखों की धोखाधड़ी के मामले की जांच में जुट गई है।