रायपुर : गणतंत्र दिवस (Republic day 2023) के आयोजन के लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कोरोना के खतरे को देखते हुए 26 जनवरी का आयोजन विशेष सतर्कता के साथ होगा। राज्य स्तर पर आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। रायपुर में राज्यपाल अनुसुईया उईके और बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झंडोत्तोलन करेंगे। इस बार स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये मेहमानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जायेगा।


