नई दिल्ली : हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने बड़ा दावा किया है। महिला कोच का दावा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने दावा किया है कि मुझे फोन कॉल आ रहे हैं कि मैं भारत छोड़कर किसी और देश में जा सकती हूं और मुझे एक महीने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।
मुझे अपनी शिकायत वापस नहीं लेने के लिए कहा गया है, लेकिन ये भी कहा गया है कि चुप रहो। महिला ने कहा कि मैंने चंडीगढ़ पुलिस एसआईटी को सब कुछ विस्तार से बता दिया है। मैंने मंगलवार को मुख्यमंत्री का बयान सुना, जिसमें मुख्यमंत्री खुद संदीप सिंह का पक्ष ले रहे हैं। हरियाणा पुलिस मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
महिला कोच के वकील ने किया ये दावा
कोच के वकील दीपांशु बंसल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस ने न तो पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया है और न ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की है।बंसल ने कहा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एसआईटी बनाई। सब कुछ एसआईटी को बताया गया। पुलिस संदीप सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। यह एक गैर-जमानती अपराध है। संदीप सिंह को नहीं बुलाया गया, लेकिन उन्हें (महिला कोच) चार बार बुलाया गया।”
बता दें कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला कोच की शिकायत के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के कुछ घंटों बाद रविवार को कहा था कि उन्होंने जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दी है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।