कांकेर/पखांजुर : अपने एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज अपने निर्धारित समय पर कांकेर पहुंचे, हेलीपेड से सीधे पद्मश्री से नवाजे गए काष्ट शिल्पी पद्मश्री अजय मंडावी के निवास पहुंचकर उनका सम्मान किया । फिर सर्किट हाउस गए। नरहरदेव स्कूल ग्राउंड विशाल जनसभा को संबोधित करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय हल्बी बोली में कहा कि मैं कांकेर में बस्तर के माटी से आप सब मन के जोहार करे से, मां दंतेश्वरी के सादर प्रणाम करे से।
ये माटी वीर गुंडाधूर, वीर गेंदलाल, महाराजा प्रवीर भंजदेव, जगतूदादा और धरमू दादा सबके नमन करेसे। उन सब बलिदानी मन के सूरता करेसे। उन्होने आगे कहा कि हमने 2003 के विधानसभा चुनावो में परिवर्तन करके डॉ. रमन सिंह को इस छत्तीसगढ़ की बागडोर सौपी। उन्होंने पन्द्रह वर्षों में इस प्रदेश का कायाकल्प किया। उन्होंने सिर्फ नया रायपुर ही नहीं बनाया बल्कि एक नया बस्तर और नया छत्तीसगढ भी बनाया।
यह सब कुछ तब हुआ जब पन्द्रह में से केवल पांच साल ही भाजपा की सरकार केंद्र में थी यानि डबल इंजन का जो पावर है वह रमन सिंह को केवल पांच साल ही मिला। इसके बावजूद उन्होंने छत्तीसगढ को बनाया, सजाया, संवारा और देश का एक प्रगतिशील राज्य बनाया। मगर 2018 के विधानसभा चुनावों में आप लोगों ने जनादेश देकर सरकार बदल दी क्योकि आप लोगों ने उस समय कांग्रेस की कुछ गारंटियों पर भरोसा कर लिया। आप को लगता था कि नई सरकार बनेगी तो काम और तेज होगा।
मगर नतीजा उल्टा हुआ. आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार छत्तीसगढ को आगे ले जा रही थी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की दिशा ही बदल दी। जबकि केंद्र की मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ के साथ कोई सैतेला व्यवहार नहीं किया। अटल बिहारी ने इसी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आदिवासी समाज के बहुतायत संख्या वाले दो राज्य छत्तीसगढ और झारखंड का गठन किया।
इतना ही नहीं अटल जी ने आदिवासी कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय भी बनाया। अभी के राज्य सरकार की घोटालो की लम्बी लिस्ट मेरे पास है। गोठान घोटाला, राशन घोटाला, शराब घोटाला और फिर कांग्रेस का पसंदीदा कोयला घोटाला भी छत्तीसगढ़ में हुआ है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने शराबबंदी का वादा किया, गंगाजल हाथ में ले कर वादा किया। और शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी। किसानों को कर्ज मुक्त करने का वादा किया।आप लोगो ने 2018 में नई सरकार बनाने के लिए इनको टेस्ट किया पर उसका स्वाद कैसा है आप सब जानते है ।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम आवास के जरिए पक्का मकान बना लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपना अंशदान नहीं दिया, जिसके चलते आदिवासियों का पक्का आवास नहीं बन पाया. पीएम आवास का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ पद्मश्री अजय मंडावी को आज सम्मानित करने का मोदी सरकार ने किया. बस्तर में रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद पर लगाम लगाने का काम मोदी सरकार किया. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से नक्सलवाद को खत्म करने में सहयोग नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को अब हर साल जनजातीय दिवस मनाया जा रहा है। आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का काम हुआ। भारत आजादी का अपना 75वां वर्षगांठ मना रहा है। हम भारत के वीर नायकों याद कर रहे हैं। वीर गुंडाधुर का यहां स्मरण सहज रूप से आता है , कांग्रेस आजादी के नायकों को भूल गई और अपनों की ही उपलब्धियों को गिनाते रहे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए सलाना मिला। स्वच्छ भारत अभियान चला. घर-घर शौचालय बना ।
उन्होंने कोरोना काल को याद करते कहा कि आगे कहा कि हमने देशवासियों के लिए भारत में ही टीके बनवाकर लोगो की स्वास्थ्य रक्षा की है पूरे भीड़ को उन्होंने पूछते हुए कहा कि टीके सबको लगे है की नही तो उपस्थित जनसमुदाय ने नारा लगाते कहा कि हां, उन्होंने इस पर कहा कि अमेरिका ने अपने देश में इतने टीका नही लगवा सका है जबकि हमने अपने लिए तो टीके मुहैया कराए वही अन्य 120 देशों को टीके मुहैया कराए ।
जनसमुदाय को आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी कि समर्थन में आप लोग खड़े होकर बताएं तो विशाल जनसमुदाय ने खड़े होकर दोनो हाथों से भाजपा की सरकार बनेगी की हामी भरी इतने में राजनाथ सिंह ने कहा आप लोगो का प्यार को मै मोदी जी तक पहुचाऊंगा।