राजा रघुवंशी मर्डर केस: जानिए क्या होता है क्राइम सीन रिक्रिएशन, जहां सभी आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस
शिलांग:- मध्य प्रदेश में इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड मेघालय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इस हाई प्रोफाइल मामले को कड़ी दर कड़ी जोड़ना आरोपियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.
इसलिए इस हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की कौताही से बच रही है. साथ ही बड़ी गंभीरता से इसकी जांच में जुटी है. इसी क्रम में आज पुलिस क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन में जुटी. आरोपी सोनम समेत तीनों आरोपियों को लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची.
पुलिस इस मामले की जांच का दायर सिर्फ लव ट्रायंगल तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि अन्य दृष्टिकोणों से भी इसकी छानबीन में जुटी है. बता दें कि 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून ट्रिप के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी. शुरुआती दौर में इस मामले में पुलिस को भटकाने का प्रयास किया गया लेकिन 9 जून को पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत तीन अन्य लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
फोरेंसिक क्राइम सोहरा फॉल्स पहुंची
आईएएनएस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार मेघालय पुलिस की टीम आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन करने के लिए यहां पहुंची. इसके साथ फोरेंसिक क्राइम सीन यूनिट की एक टीम सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर पहुंची. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी रही.
सोनम रघुवंशी की मानसिक जांच हुई
इससे पहले मेघालय पुलिस ने सोमवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की मानसिक जांच की. एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि सोनम को नियमित मनोवैज्ञानिक जांच के तहत ‘मानसिक मूल्यांकन’ के लिए मेघालय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान ले जाया गया था.
अधिकारी ने कहा कि शिलांग के गणेश दास अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी की सलाह के अनुसार, सोनम का ‘मानसिक मूल्यांकन’ MIMHANS अस्पताल में किया गया. इस दौरान पाया गया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक और अच्छा है.
मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ दो विशेष जांच टीमों ने सोनम (24) और चार अन्य में शामिल 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाह (सोनम का कथित प्रेमी), आनंद सिंह कुर्मी(23), आकाश राजपूत(19) और विशाल सिंह चौहान(22) को गिरफ्तार किया. पुलिस की कहानी के अनुसार 11 मई को सोनम और राजा की शादी से बहुत पहले राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची गई थी.
उल्लेखनीय है कि यह जोड़ा अपने हनीमून टूर के दौरान पूर्वोत्तर राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से ‘लापता’ होने के आठ दिन बाद मिला था. राजा का शव बरामद होने के बाद मेघालय पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और जांच का रुख बदलते हुए हत्या के मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मेघालय पुलिस की तीन एसआईटी टीमों ने पांचों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की.
क्या होता है क्राइम सीन रीक्रिएशन
क्राइम सीन रीक्रिएशन पुलिस की जांच का एक अहम हिस्सा होता है. इस प्रक्रिया के तहत आरोपियों को घटनास्थल पर लाया जाता है फिर वैसा ही सीन तैयार करने की कोशिश की जाती है जैसा कि घटना के समय में रहा होता है. जांच पड़ताल के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर सीन क्रिएट किया जाता है. फिर फोरेंसिक वैज्ञानिक क्राइम सीन का विश्लेषण कर एक-एक तथ्यों की पड़ताल करते है जिससे पता चले कि वाकई में वारदात को उसी तरह से अंजाम दिया गया जैसा कि आरोपियों ने बताया गया. इस दौरान घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच की जाती है. भौतिक सबूतों के आधार पर यह तय किया जाता है कि घटना कैसे हुई. घटना स्थल पर पाए गए सबूतों का विश्लेषण किया जाता है. फिर क्रमबद्ध रूप से इसकी कड़ियों को जोड़ा जाता है.