रायपुर : एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के निर्देशानुसार जिला सचिव शुभम शर्मा के नेतृत्व में इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा टाईम टेबल को चेंज करने करने के लिए 3rd ईयर पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट आज दो महीने से जारी नही हुआ है. इन मुद्दे को लेकर DI (डायरेक्टोरेट ऑफ इंस्ट्रक्शन) को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्हें कहा है की तत्कालीन प्रभाव से टाइम टेबल में बदलाव किया जाये, अगर नहीं होती है तो एनएसयूआई के द्वारा पुर्णजोर से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला महासचिव रजत ठाकुर ने बताया की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का टाइम टेबल जारी किया गया जिसमें एक ही दिन में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा रखी गई है जिन छात्रों का बैक लगा है उनके लिए 3 -3 घंटा मतलब को 6 घंटा पेपर दिलाना है और 2- 2 विषयों एक ही दिन में पेपर दिलाना बड़ी मुश्किल भरी है जिससे छात्रों को पेपर देने में परेशानी जाए। जिसमे मुख्य रूप से एन एस यू आई के जिला महासचिव रजत ठाकुर, आदेश शर्मा, अमित कुर्रे, देवदीप शर्मा, वेदांत शर्मा एवं अन्य साथी मौजूद थे.