रायपुर : राजधानी में नशे पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है लेकिन शातिर किसी न किसी तरीके से इसकी खेप को खपाने के लिए यहां से वहां कर रहे हैं। अब राजधानी रायपुर में स्कूल के पास में ही लाखों का गांजा बेचा जा रहा था जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दोपहिया वाहन में रखकर गांजा को खपाने की कोशिश कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नीले रंग की दोपहिया वाहन में दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखें हुए है और लाखे नगर चौक की तरफ जा रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर ने थाना प्रभारी आजाद चौक को सूचना की पुष्टि कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए। राजकुमार कॉलेज और विवेकानन्द आश्रम तिराहा पास घेराबंदी कर पुलिस ने दोपहिया वाहन को आता देख रोका और उसकी जांच की जिसमे उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर उसमे गांजा पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत लगभग 84,500 रूपये और गांजा तस्करी करने में उपयोग की गई गाडी जिसकी कीमत 1,25,000 रूपये है को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सूरज सरदार और रंजन मंडल है और दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं।