रायपुर : राजधानी रायपुर में क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आरोपियों के हौसले बुलंद हैं नजर आ रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट और चोरी-मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। वहीँ देर रात रायपुर के इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय आसपास कई लोग मौजूद थे।
लेकिन आरोपी के सिर पर इतना खून सवार था कि उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और उसने एक के बाद एक युवक के ऊपर चाकू से कई वार कर दिए। पूरी वारदात जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास की है। यहां बिरयानी दुकान के पासबदमाशों ने युवक पर हमला किया है। चाक़ू मारने के बाद आरोपी वहाँ से भाग गया वहीँ पीड़ित वहीँ जमीन पर तड़पता रहा।
बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित संतोषी नगर इलाके का रहने वाला है और उसका नाम प्रशांत महानंद बताया जा रहा है। आरोपी के फरार होते ही वहां मौजूद लोग पीड़ित के पास पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीँ पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

