रायपुर : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लाखनेगर चौक के पास बारात जा रही बग्गी में रखे जेवर व रूपयों से भरा बैग को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए रकम व जेवर बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस की जांच में लगी हुई थी। तभी मामले में शामिल लाखे नगर निवासी मोह. सैफी 20 वर्ष की पतासाजी कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपने साथी शेख आलम उर्फ ठोला 23 वर्ष निवासी ईदगाहभाठा एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस 23 वर्ष निवासी ईदगाहभाठा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया।
जिससे पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी शेख आलम उर्फ ठोला एवं शेख सोहेल उर्फ पैंतिस को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सोने के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला 3 लाख 20,000 रूपए जब्त किया है। बताया जाता है कि ये तीनों आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाना में मारपीट का भी मामला दर्ज है, जिसमें फरार चल रहे थे।