रायपुर : राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आए दिन मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीँ एक ताजा मामला सामने आ रहा है जहां तीन बदमाशों ने सरेराह एक युवक के साथ मारपीट की है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल के सामने तीन बदमाश युवकों ने एक युवक को पीट दिया। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह सभी ने मिलकर एक आरोपी की जबरदस्त पिटाई कर दी और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। फिलहाल इस घटना को लेकर अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।