रायपुर। रायपुर रेलमंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) दयानंद ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बंद होने की अफवाह का खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और प्रयागराज स्टेशन से लगातार ट्रेनें संचालित हो रही हैं।
डीआरएम ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन से हर चार मिनट में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सभी ट्रेनों की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेशन बंद होने की भ्रामक खबरों को फैलाने वालों की जानकारी गलत है और इसका कोई आधार नहीं है। रायपुर रेलमंडल के तहत हर दिन 8 से 9 स्टेशनों को नियंत्रित किया जा रहा है।
अब तक छत्तीसगढ़ से 35 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जबकि 59 ट्रेनें छत्तीसगढ़ से गुजर चुकी हैं। रेलवे प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। इस तरह की अफवाहों पर रेलवे प्रशासन ने सख्त नजर रखने का संकल्प जताया है और आग्रह किया है कि यात्री केवल आधिकारिक सूत्रों से ही जानकारी प्राप्त करें।