जम्मू:- जम्मू संभाग में भारी बारिश और भूस्खलन ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। रेलवे ने जम्मू-कश्मीर से आने-जाने वाली 58 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को जम्मू से पहले अंबाला में रोक दिया गया है। इससे जम्मू और कटरा स्टेशनों पर हजारों यात्री फंस गए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने जम्मू, कटरा, पठानकोट और दिल्ली स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेंगी। अमरनाथ एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार को भी बंद रहेगा। पिछले सप्ताह लखनऊ से 18,700 से अधिक यात्री जम्मू गए थे। फंसे यात्रियों को निकालने के लिए जम्मू से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है, जिनसे यात्री दिल्ली और फिर लखनऊ पहुंच सकेंगे।
रद्द ट्रेनों में कटरा-ऋषिकेश, जम्मूतवी-वाराणसी, कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी, और कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस शामिल हैं। कुछ ट्रेनें जैसे सिलायदह एक्सप्रेस (लुधियाना) और वाराणसी-जम्मूतवी (जालंधर कैंट) आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने हेल्प डेस्क (जम्मू: 788883911, दिल्ली: 9717638775) शुरू किए हैं और एनटीईएस साइट पर जानकारी अपडेट की है।