जिले के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेंगी मजबूती,रीपा के माध्यम लगाएं जा रहे है विभिन्न उद्योग
बलौदाबाजार : लिलेश्वर निषाद : जिले के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से कलेक्टर रजत बंसल ने आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में पूर्व चयनित 10 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत विकसित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की है। कामकाज की धीमी प्रगति पर कलेक्टर बंसल ने नाराजगी जताते हुए तेजी लाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए है।
उन्होंने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनरूप ही रीपा के कार्य निर्धारित समय सीमा में विकसित किए जाए। इस कार्य में जरा भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। बंसल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है।

रीपा में प्रोडक्शन यूनिट को चरण बद्ध तरीके से प्रारंभ करतें हुए स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाए. साथ ही वर्किंग शेड में उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं जाए। यहां ग्रामीण औद्योगिक पार्क के स्थापना से उन्हें भी अपनी आमदनी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। जिससे वे अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर सकेगें।
जिले में उत्पादित वस्तुओं को राज्य स्तर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा इस लिहाज से ब्रांडिंग करने की तैयारी की जा रही है। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित सभी जनपद सीईओ एवं सभी यंग प्रोफ़ेशनल उपस्थित थे।गौरतलब है जिले के प्रत्येक विकासखंड में 2-2 रीपा विकसित किए जा रहे है। जिसकी कुल लागत 20 करोड़ है। इसमें अलग अलग कलस्टर बना कर विभिन्न उत्पादों का प्रोडक्शन करनें की योजना है।