नई दिल्ली :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 19 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर से 21वीं किस्त जारी कर दी। किसान दिवस के इस खास अवसर पर 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। कुल 18,000 करोड़ रुपये DBT के जरिए भेजे गए।
आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं ऐसे चेक करें?
इसके लिए pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर योजना की जारी लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।
वेबसाइट पर लाभार्थी सूची में जारी की कई है।
यहां अपना राज्य, जिला, ब्लॉक दर्ज करिए और डिटेल दिख जाएगी।
अगर किसी किसान ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है, तो उन्हें ये निधि नहीं मिलेगी।
परिवार में एक से ज्यादा सदस्य इस स्कीम से नहीं जुड़ सकेंगे।
वहीं, अगर आपने e-kyc नहीं कराई है, तो आपको 21वीं किस्त नहीं मिलेगी।

