दुर्ग : भिलाई शहर में जहां-जहां भी नो एंट्री लागू है वहां हैवी वाहनों के प्रवेश को देखते हुए दुर्ग पुलिस अब सख्त हो गई है। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एक ही दिन में ट्रैफिक पुलिस ने भारत माला परियोजना के लिए फ्लाई ऐश लेकर जाने वाले 8 भारी वाहनों का 18 हजार रुपए का चालान काटा।
दुर्ग ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि शहर में कुछ स्थानों पर दुर्घटना की आशंका और बढ़ती भीड़ को देखते हुए नो एंट्री लागू की गई है। इसके बाद भी वहां भारी वाहनो का प्रवेश लगातार जारी है। लोगों की मिलने वाली शिकायत के बाद उन्होंने बुधवार को उतई के मार्केट और आवासीय क्षेत्र में चेकिंग लगाई।
इस दौरान वहां दिन के समय प्रवेश करने वाले 8 भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि अधिकतर हैवी वाहन फ्लाई ऐश लेकर भारत माला परियोजना के लिए जाते हैं।
अधिक ट्रिप मारने की जल्दी में ये लोग नो एंट्री की टाइमिंग का ध्यान नहीं रखते और दिन के समय भी भारी वाहनों को शहर के बीच से ले जाते हैं। इसको लेकर इसमें चलने वाले सभी भारी वाहन चालकों समझाईश दी गई थी, लेकिन वो नहीं मान रहे थे।
रात 11 से सुबह 6 बजे तक ही दिया जाएगा प्रवेश
एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि उतई के मार्केट और आवासीय क्षेत्र सहित जहां भी नो एंट्री लागू है वहां सुबह 6 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता है। जो भी भारी वाहन भारत माला के लिए फ्लाई ऐश लेकर जा रहा है या अन्य सामान लेकर जा रहा है तो वो रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही शहर के अंदर प्रवेश करेगा। इस आदेश का पालन ना करने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।