बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नो फ्लाइंग जोन में अरपा रिवर व्यू कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति के चल रहे ड्रोन के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने दो ड्रोन को जप्त कर लिया है और दोनों संचालकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में प्रबंतीधक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ड्रोन संचालकों की पहचान ताहा भारमल और अदनान सैफी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी 23 वर्ष के हैं और कोरबा के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाया था, जो नो फ्लाइंग जोन में आता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

