दुर्ग : नए साल के मद्देनजर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड पर है. नए साल के लिए दुर्ग पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है. सीसीटीवी के जरिए जश्न पर नजर रखी जाएगी. वहीं जिले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा.साथ ही साथ होटल और रिसॉर्ट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पुलिस की नजर :
होटल,ढाबा,मॉल और वो जगह जहां पर नए साल का सेलिब्रेशन होता है, उन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की विशेष बैठक हुई.ऐसी जगहों पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. साथ ही साथ शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने वालों की पुलिस अच्छे से खबर लेगी.
हुड़दंगियों पर कसी जाएगी नकेल :
आपको बता दें कि 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर की आड़ में रात भर हुड़दंग करते हैं.इसी दौरान शराब के नशे में कई लोग अपराध करते हैं.जिसे देखते हुए पुलिस विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों की चेकिंग करेगी. दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जो लोग नियमों की अनदेखी करेंगे उनकी धरपकड़ भी पुलिस करेगी.
नए साल को देखते हुए दुर्ग जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक पुलिस और पुलिसकर्मी चौक चौराहा पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. जो भी तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चला रहा है उन पर कार्रवाई की जा रही है- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्गसड़क पर 3 सवारी बैठाकर गाड़ियों में मस्ती करने वालों पर भी एक्शन होगा.इसके लिए शहर के मुख्य मार्गों में चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं.जहां पर पुलिस की तैनाती की गई है. आधी रात बिना किसी काम के निकलने वालों पर भी पुलिस की नजर होगी.साथ ही साथ रात में आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.