कांकेर : कांकेर में एक आरक्षक में खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की है, घटना के बाद गंभीर रूप से घायल जवान भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया है, इस घटना के बाद हड़कंप है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कांकेर जिले के लोहत्तर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पदस्थ आरक्षक जागृत भंडारी ने एसएलआर रायफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की है, जवान ने ख़ुद को गोली क्यों मारी है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जवान बीते कुछ दिनों से शांत रहता था।
इधर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व कांकेर जिले के नक्सल प्राभावित क्षेत्र कोसरोंडा कैम्प में नक्सल मोर्चे पर तैनात एसएसबी के जवान अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था, उससे पहले बस्तर से ऐसे मामले सामने आ चुके है।