सुकमा।सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दुरनदरभा के जंगलों में की गई, गिरफ्तार किए गए नक्सली जगरगुंडा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास से मिले विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस संयुक्त ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिला बल और CRPF की 165वीं वाहिनी ने मिलकर काम किया। गिरफ्तार नक्सलियों को स्थानीय पुलिस थाने में ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।