दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र में लूटपाट का विरोध करने पर युवक पर धारदार हथियार से वार हुआ था. युवक को गंभीर रूप से घायल कर बदमाश फरार हो गए थे. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है. फरार 2 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.
गिरफ्त में आए हत्यारे: 3 जुलाई को डुंडेरा मोरिद मेनरोड में एक युवक को कुछ आरोपियों ने लूटपाट करने की नियत से रोका था. लूटपाट का विरोध करने पर युवक राजकुमार यादव की हत्या बदमाशों ने कर दी. हत्यारों ने हत्या के लिए पेचकस और चाकू का इस्तेमाल किया था. जख्मी युवक को मरा समझकर उसका मोबाइल और नकदी लूट ली. पुलिस ने बाद में घायल युवक को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक का जब बयान लिया गया तो उसने बताया कि जीप में सवार 6 से 7 लोगों ने उसके लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर उसे उन लोगों ने चाकू मार दिया.
इलाज के दौरान मौत: जख्मी युवक राजकुमार यादव की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी और 1500 मोबाइट टावर का डेटा खंगाला. तब कहीं जाकर हत्यारों का सुराग पुलिस को मिला.
गाड़ी के नंबर से पकड़े गए बदमाश: सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को जीप का नंबर नजर आया. जीप का नंबर पता चलते ही पुलिस ने उसके मालिक से पूछताछ की. बाद में धीरे धीरे कर सभी आरोपियों का सुराग पुलिस ने लगा लिया. पकड़े गए लोगों ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है.
गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने लूटपाट के लिए गैंग बनाया. ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि लूटपाट के दौरान आरोपियों ने युवक पर चाकू और पेचकस से वार कर फरार हो गए. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन खंगालने के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में एक अपचारी बालक शामिल है. इस मामले में दो अन्य फरार आरोपियों को तलाश में पुलिस है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटपाट के 12 मोबाइल, स्कॉर्पियो वाहन और चाकू बरामद किया है.