सरगुजा:- मानव तस्करी के खिलाफ सरगुजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मणिपुर थाना क्षेत्र में युवती को नौकरी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी अन्य राज्यों के, जबकि तीन स्थानीय स्तर पर शामिल पाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, चठीरमा निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हिना, और महिला सहयोगी रामेश्वरी सोनवानी ने पीड़िता को अधिक पैसे कमाने का लालच देकर काम दिलाने की बात कही। इसके बाद युवती को उत्तर प्रदेश ले जाकर एक लाख रुपये में बेच दिया गया।
सरगुजा पुलिस को जैसे ही इस गंभीर अपराध की भनक लगी, उन्होंने तेजी से जांच शुरू कर पूरे गिरोह को ट्रेस किया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, पीड़िता से लिया गया एक मोबाइल फोन और 3100 रुपये नगद जब्त किए गए हैं।
इस मामले में जिन सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर काम करता था, और इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में संलिप्त रहा है।
एसपी सरगुजा ने बताया कि मणिपुर थाना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी है और इससे मानव तस्करी के एक संगठित जाल को तोड़ने में मदद मिली है। आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।