रायपुर : शाओमी के सब ब्रैंड पोको ने आज अपने नए दो 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. पोको X4 pro 5G के बाद अब पोको X5, और X5 प्रो 5G को ग्लोबली पेश कर दिया है. इन स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G का सपोर्ट मिलेगा. जानिए मोबाइल फोन की कीमत क्या है.
इतनी है कीमत
पोको X5 5G दो स्टोरेज ऑप्शन 6 /28GB और 8/256GB में पेश किया गया है. आप कंपनी के बेस मॉडल को 199 डॉलर (16,459 रुपये) और टॉप एंड वैरिएंट को 249 डॉलर (20,594 रुपये) में खरीद सकते हैं. पोको X5pro की बात करें तो कंपनी ने इसे भी 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. पहला 6/128GB और दूसरा 8/256GB है.
पोको के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. हालांकि आपको पोको X5pro में 2,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ICICI बैंक के कार्ड पर दे रही है जिसके बाद दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 20,999 और 22,999 हो जाती है. बता दें, पोको X5pro 5G की सेल भारत में 13 फरवरी से शुरू होगी. आप स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे.
So now that you're in the know, are you ready to join the league of Xtraordinary madmen? Get your hands on the Xceptional POCO X5 Pro 5G today in an early sale and #UnleashX.
— POCO India (@IndiaPOCO) February 6, 2023
✅6GB+128GB – ₹20,999*
✅8GB+256GB – ₹22,999*
*Including offers#POCOX5Pro5G pic.twitter.com/Ho9eOggV9w
पोको X5 5G की स्पेसिफिकेशन
पोको X5 5G में आपको 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करेगा. पोको X5 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन 68 मिनट में 0 से 100 परसेंट चार्ज हो जाएगा. पोको X5 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा.
पोको X5 pro 5G स्पेसिफिकेशन
पोको X5 pro 5G में आपको 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G प्रोसेसर पर काम करेगा. पोको X5 pro 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
इन कलर में खरीद पाएंगे पोको X5 pro 5G
पोको के नए स्मार्टफोन पोको X5 pro 5G को आप येलो, एस्ट्रल ब्लैक और होरिज़न ब्लू में खरीद पाएंगे.