नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहरों से लेकर गांवों तक में रहने वाले लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें मुफ्त व सस्ता राशन, आवास, रोजगार, शिक्षा, बीमा, पेंशन और स्वास्थ्य जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं।
वहीं, राज्य सरकारें अलग और केंद्र सरकार अलग से कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं का सीधा उद्धेश्य गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना होता है। जैसे- किसानों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये जो कि हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिए जाते हैं.
वही अब सभी किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है, तो चलिए जानते है कि ये कब आ सकती है. पीएम किसान योजना का पैसा सरकार फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में रिलीज कर सकती है। बता दें कि इस किसानों को सालाना 6 हजार रुपये जो कि हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिए जाते हैं.
ई-केवाईसी है जरूरी
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करा रखी है उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। अगर अभी तक आपकी केवाईसी नहीं हुई है तो उसको आज ही पूरा करा लें, जिससे आपको भी पैसा मिल जाएगा।
चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
अब फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
अब बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
पीएम किसान से जुड़ी शिकायत यहां करें
अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.