रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली दवाओं को खपाने का गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। दवा के इस अवैध कारोबार से लाखों-करोड़ों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी बीच खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिली ऐसी ही कुछ शिकायतों के बाद बड़ा पर्दाफाश हुआ है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रायपुर के चार अलग-अलग स्थानों में संचालित नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। विभागीय रेड में दवा के अवैध कारोबार के इन अड्डों से करोड़ों की फर्जी और मिलावटी दवाएं मिलीं हैं। हैरत की बात ये है कि इन दवाओं को आयुर्वेदिक बताकर बेचा जा रहा था। इतना ही नहीं लाखों लोगों तक इसे सप्लाई भी किया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, इस छापेमार कार्रवाई में अब तक 25 बोरे से ज्यादा माल जब्त किया जा चुका है। विभाग के अफसर, सहायक ड्रग कंट्रोलर बसंत कौशिक को आयुर्वेदिक औषधि के नाम पर एलोपैथिक दवाएं बेचे जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके बाद विभाग के अफसर डॉ परमानन्द वर्मा , किशोर ठाकुर राम ब्रिजेश की एक स्पेशल टीम गुरुवार को जांच के लिए निकली।
प्राप्त इनपुट के मुताबिक अफसर पहले तो ग्राहक बनकर सिमगा में शारदा मेडिकल स्टोर गए। वहां दवाओं के बारे पूछा फिर टीम ने दुकान के भीतर जाकर छापा मारा। दुकान के भीतर कारोबारी ने अपनी प्रॉपर्टी में पूरा सेटअप लगा रखा था। करोड़ो की फर्जी दवा का स्टॉक मिला, इसे पूरे प्रदेश और आस-पास के राज्यों में भी बेचा जा रहा था।

टीम ने इन ठिकानों में मारी रेड
1. बजरंग आयुर्वेदिक एजेंसी: भारत माता चौक, गीतांजलि नगर, शंकर नगर
2. यशिका ट्रेडिंग एवं मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड-शंकर नगर
3. याशिका ट्रेडिंग वेयर हॉउस- सूर्य प्लास्टिक के पास, ओमिया मार्केट, सिमगा, बलौदाबाजार
4. शारदा मेडिकल स्टोर, सिमगा बलौदाबाजार

देखें खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की प्रेस रिलीज

