Weather Change : छत्तीसगढ़ में अब बारिश की विदाई हो गयी है। वहीं अब गुलाबी ठंड ने दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से शुरू हो गई है। मानसून की वापसी दरभंगा, हजारीबाग, पेंड्रा रोड, नरसिंहपुर, खरगांव, नंदुरबार और नवसारी से गुजरकर हो रही है। उत्तरी हिस्से से दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजर हा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिन में रात का तापमान गिरने लगेगा उसके बाद ठंडक का एहसास होने लगेगा। मौसम वैज्ञानिक चिंदा लोरे के मुताबिक अगले 2 दिनों में छत्तीसगढ़ के बचे हुए हिस्सों से भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो जाएगी।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है जिस कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विशेषज्ञ चिंदा लोरे ने बताया कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान औसत से अधिक है जिस कारण से गर्मी का एहसास हो रहा है। आने वाले दिनों में मानसून की लगभग विदाई छत्तीसगढ़ से हो जाएगी। 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा। एकाद दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।