रोहतास:-
हरियाणा के यमुनानगर की तरह ही बिहार के रोहतास में भी एक बहू पर पति और ससुर को खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगा है. वहीं उसका देवर जहरीले खाने की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. मृतकों की पहचान आरोपी महिला के पति विशाल चौधरी और ससुर बेचन चौधरी के रूप में हुई है, जबकि देवर विकास कुमार की हालत गंभीर है.
बहू ने करवाई ससुर की हत्या
यमुनानगर के कस्बा रादौर में पांच दिन पहले ओमप्रकाश नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. उनका खून से शो खून से लथपथ शव बाडे में पड़ा मिला था. ससुर की हत्या के बाद आरोपी बहू ही चीख-चीख कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी. परिवार ने कहा था कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़ा जाता तब तक वह शव को नहीं लेंगे. क्यों कि 25 दिन में उनके परिवार में यह दूसरी हत्या है. पुलिस की जांच में चौंकने वाला सच सामने आया. परिवार भी इस बात से हैरान है कि बहू ने ससुर की हत्या करवाई है.
आरोपी बहू ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप
बता दें कि 20 दिन पहले मृतक ओम प्रकाश के पोते का भी शव पश्चिमी यमुना नहर में तैरता हुआ मिला था. पुलिस को इस मामले में भी बहू पर शक है. अब उससे इस हत्या के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. हैरानी की बात यह है कि हत्या की आरोपी बहू पुलिस पर आरोप लगा रही थी कि उनकी मिली भगत की वजह से ही आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. तब जैसे-तैसे पुलिस ने परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. लेकिन जब मामले की तफ्तीश की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि ओमप्रकाश की हत्या को अंजाम देने के पीछे बहु ललिता का हाथ था. उसी ने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर अपने ससुर की गला रेतकर हत्या की थी.