बलौदाबाजार : लिलेश्वर निषाद : नगर पंचायत कसडोल में केवट कर्मचारी उत्थान समिति कसडोल एवं छत्तीसगढ़ केंवट निषाद समाज कसडोल परीक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भक्त गुहा निषादराज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भगवान श्री रामचंद्र जी, सीता ,लक्ष्मण एवं केंवट निषादराज की विधिवत पूजा अर्चना अतिथियों ने किए। इसके पूर्व समाजजनों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्माननित किया गया साथ ही समाज की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सुवा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित समाज जनों को भक्त गुहा निषादराज जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पर भगवान श्रीराम की कृपा बनी रहे , आपका समाज निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहे। निषाद समाज मेहनतकश समाज है,जो अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है ।
उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संगठित रहकर एकता के सूत्र में बंधकर शिक्षा को बढ़ावा देकर आगे बढ़ने को कहा। विधायक साहू ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर समाज के उत्थान के लिए कृत संकल्पित हैं । प्रदेश सरकार द्वारा मछुवा कल्याण बोर्ड का गठन कर निषाद केंवट समाज को भी पर्याप्त महत्व दिया जा रहा है। शासन ने मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया है। छत्तीसगढ़ मत्स्य नीति से आज समाज के लोगों का आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया रहा है।
उन्होंने सरकार की मछली पालन एवं कृषि संबंधी योजनाओं को लाभ लेकर समाज को परंपरागत ब्यवसाय मछली पालन को नवीन तकनीकों को अपनाकर बेहतर ढंग से करने की बात कही। कार्यक्रम में सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, गायत्री कैवर्त्य संरक्षक केंवट समाज, कुलेश्वर कैवर्त्य अध्यक्ष केंवट समाज ने भी संबोधित कर भगवान राम सखा, गुहा निषादराज जयंती की बधाई शुभकामनाएं दिए और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में हर समाज को पर्याप्त महत्व दिया जा रहा है।

हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हर समाज के उत्थान के लिए राशि आबंटित की है। सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट को बिलासा केंवटिन के नाम से रखा है। पुनाराम निषाद के नाम से महाविद्यालय के साथ समाज के लिए कई पुरस्कार दिया जा रहा है। इन्द्रू निषाद को स्वतंत्रता सेनानी मानने एवं निषाद जयंती मनाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने निर्णय लिया। मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन कर समाज के हित में कार्य किये जा रहे हैं। सभी ने समाज के निरंतर विकास के लिए शिक्षा व सामाजिक संगठन एकता को जरूरी बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल,कुलेश्वर कैवर्त्य अध्यक्ष केवट समाज कसडोल परीक्षेत्र, बसंत कैवर्त्य अध्यक्ष कर्मचारी उत्थान समिति, धर्मेंद्र कुमार जलतारे सचिव केवट निषाद समाज, दीपचरण कैवर्त्य कोषाध्यक्ष, गायत्री कैवर्त्य संरक्षक, उदित निषाद रक्षक केवट समाज मंच संचालक, भोलाराम कैवर्त्य अध्यक्ष केवट समाज,कुंडल कैवर्त्य संरक्षक केवट कर्मचारी उत्थान समिति, इंद्र कुमार कैवर्त्य सचिव केवट कर्मचारी उत्थान समिति, परमानंद कैवर्त्य उपाध्यक्ष, सेवती कैवर्त्य पार्षद, रामखिलावन डहरिया, विकास यादव पार्षद, ललिता यादव एल्डरमैन,
मुरारी धीवर एल्डरमैन, मोहरसाय चेलक अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कोसमसरा,महेश शर्मा अध्यक्ष कृषि मंडी कसडोल, छतराम साहू, राज साहू, शाहिद दांडेकर, ईश्वर यादव, रामलाल भास्कर, मनीराम केवट अध्यक्ष अमोदी परीक्षेत्र, एच.आर. केवट सेवानिवृत्त शिक्षक, अर्जुन कैवर्त्य,के.आर. कैवर्त्य सेवानिवृत्त प्राचार्य, हरिराम कैवर्त्य, जगन, समारू, रामफल, भगवती, हरिराम,रामायण, बलदेव,चंदराम निषाद, लक्ष्मी निषाद, रेणुका कैवर्त्य, सीता कैवर्त्य, कमला कैवर्त्य, रोशनी कैवर्त्य, शांति कैवर्त्य शिक्षिका, सुलोचना कैवर्त्य शिक्षिका, सुरेखा कैवर्त्य शिक्षिका, इंद्रकुमार कैवर्त्य एवं बड़ी संख्या में निषाद केंवट समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।