सांगली:- महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक पिता ने अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की को NEET मॉक टेस्ट में कम अंक मिले थे, इसलिए पिता ने उसे बुरी तरह से पीटा.
दिल को झकझोर देने वाला यह मामला जिले के आटपटी तालुका के नेलकरंजी से आई है. इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक पिता धोंडीराम भोंसले को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आटपटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. लड़की की पिटाई 20 जून की रात को की गई थी. फिर 21 जून को गंभीर रूप से घायल लड़की को सांगली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने क्या कहा
मामले की सूचना मिलने पर 22 जून को पुलिस ने शिक्षक पिता धोंडीराम भोसल को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद कोर्ट ने उसे 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस से मिली अधिक जानकारी के अनुसार आरोपी पिता और उसका परिवार नेलकरंजी में रहता है. परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. आरोपी नेलकरंजी के एक स्कूल में शिक्षक है. जबकि उसकी पत्नी प्रीति भोंसले गांव की पूर्व सरपंच है.
धोंडीराम भोंसले की बेटी अटपडी के एक आवासीय कॉलेज में 12वीं साइंस फैकल्टी में पढ़ रही थी. उसने 10वीं में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. ऐसे में पूरा परिवार लड़की को डॉक्टर बनाने का सपना देख रहा थाय इसी के चलते लड़की ने मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट की पढ़ाई भी शुरू कर दी थी. जिस कॉलेज में लड़की पढ़ रही थी, उसी कॉलेज ने नीट की अभ्यास परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें उसे कम अंक मिले थे.
दो दिन पहले ही घर आई थी लड़की
दिलचस्प बात यह है कि घटना से दो दिन पहले ही साधना अपने घर आई थी. उसके पिता उससे पूछने लगे कि उसे इतने कम अंक कैसे मिले. इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. लड़की ने अपने पिता से पूछा कि, आपके भी नंबर कम आए थे…आप कौन से कलेक्टर बन गए. जिसके बाद नाराज पिता ने लकड़ी के खूंटे से बेटी को बुरी तरह से पीट दिया.
लड़की की मां ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन एक घंटे बाद पिता ने फिर से लड़की की पिटाई की. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की की मां ने शिकायत की थी कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई. इस घटना के बाद पिता को गिरफ्तार कर 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.