रायपुर।छत्तीसगढ़ में फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो सकता है। कांकेर में आयोजित एक न्यूज चैनल के जिला चौपाल कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने इस संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में सरकार के स्तर की तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। दोनों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है। दोनों से संबंधित विभाग जल्द ही आरक्षण की सूची निर्वाचन आयोग को भेजेगी। इसके बाद आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा। मुझे उम्मीद है दोनों चुनाव फरवरी के महीने में ही संपन्न हो जाएंगे।