आरंग/सोमन साहू : नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के पिता स्वर्गीय आशाराम डहरिया की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आरंग प्रीमियर लीग के प्रथम सीजन में मिले भारी सफलताओं एवं प्रोत्साहन से उत्साहित क्षेत्र के युवाओं तथा क्रिकेट प्रेमियों की मांग पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग शिव डहरिया फैंस क्लब एवं राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में आरंग प्रीमियर लीग के सेकेण्ड सीजन का 24 सिंतबर से आगाज हो रहा है।
जिसके लिये पुरे आरंग विधानसभा क्षेत्र को चार जोन क्रमशः विकास के रंग आरंग ग्रुप, सुघ्घर समोदा ग्रुप, कौशल्या धाम चंदखुरी ग्रुप तथा मयारू मंदिर हसौद ग्रुप में बांट कर क्रिकेट आनलाईन रजिस्ट्रशन किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर तक निर्धारित की गई है तथा रजिस्ट्रेशन उपरांत आयोजकों के द्वारा प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट एवं टी शर्ट प्रदान किया जायेगा। पात्रता मैच की शुरूआत चारों जोन में 24 सितंबर से होगी, जो कि 02 अक्टूबर तक खेला जायेगा।
पात्रता मैच के विजेता टीम को आरंग के रात्रि कालीन क्रिकेट मैच में भाग लेने का अवसर मिलेगा जहां फाइनल मैच खेला जायेगा। क्रिकेट मैच में विजेता टीम के लिये इस बार प्रथम पुरस्कार151000/-रूपये, द्वितीय पुरस्कार 101000/ रूपये, तृतीय पुरस्कार 51000/- रूपये एवं चतुर्थ पुरस्कार 31000/- रूपये रखा गया है। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच सीरीज के लिये 21000/ रूपये, ऑरेंज कैप वेस्ट बैट्समैन के लिये 11000/- रूपये, पर्पल कैप बेस्ट बॉलर के लिये 11000/- रूपये,
बेस्ट फील्डर के लिये 5100/ रूपये, बेस्ट विकेट कीपर के लिये 5100/ रूपये, शतक लगाने पर 15100/- रूपये, सर्वश्रेष्ठ | अम्पायर के लिये 5100/- रूपये, अर्धशतक लगाने पर 2100/- रूपये, सर्वाधिक कैच लेने पर 2100/ रूपये, हैट्रिक विकेट लेने पर 1100 रूपये, सर्वश्रेष्ठ अर्धशतक लगाने पर 1100 रूपये, सर्वश्रेष्ठ कैच लेने पर 1100/ रूपये, हैट्रिक छक्का लगाने पर 1001 रूपये, तथा हैट्रिक चौका लगाने पर 501 रूपये का ईनाम रखा गया है।
क्षेत्र में क्रिकेट मैच का इतना अधिक उत्साह है कि अभी से लगभग 105 टीमों के द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है तथा रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि तक इतने ही टीमों का रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है। आरंग विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से युवावर्ग तथा क्रिकेट प्रेमीयों के साथ साथ क्षेत्रवासी भी क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिये खासे उत्साहित है।

