मेरठ:- मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपित ने पत्नी से कहा, ‘सोने का हार लाया हूं, आंखें बंद करो।’ जैसे ही पत्नी सपना ने आंखें बंद की, रविशंकर ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया।
यह घटना शनिवार सुबह की है। सपना उस समय अकेली थी जब रविशंकर बाइक से अम्हेड़ा स्थित ससुराल पहुंचा। ऊपर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने सपना के चेहरे, गर्दन और पेट पर कई वार किए। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बहन सरिता ऊपर पहुंची तो खिड़की से सपना को लहूलुहान देखा और शोर मचाया।
हत्या कर पुलिस को खुद ही किया कॉल
काफी प्रयासों के बाद भी रवि ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने खुद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस पहुंचने पर रवि ने दरवाजा खोला और गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
अवैध संबंध के शक में किया कत्ल
पूछताछ में रविशंकर ने बताया कि उसे शक था कि सपना का अपने जीजा मुन्ना से अवैध संबंध है। शादी के बाद भी सपना ससुराल में कम और बहन के घर ज्यादा रहती थी। तीज पर भी वह मुन्ना के पास गई थी, जिससे वह बेहद नाराज था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।