बलौदाबाजार : लिलेश्वर निषाद : कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार 2 ट्रायसायकल,3 व्हील चेयर, एक श्रवण यंत्र एवं एक को स्मार्टकेन छड़ी एवं यूडीआईडी कार्ड वितरण किया गया। जिसमें ग्राम पुरेना के निवासी पुरुषोत्तम साहू, ग्राम बलौदी के लक्ष्मीकांत घृतलहरे को ट्रायसायकल प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम मोहभटठा के कु. गायत्री यदु, नगर पंचायत कसडोल कु. डिंपल यादव, ग्राम बासीन कविता साहू को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। उसी प्रकार ग्राम जुनवानी के धनीराम भतपहरी को श्रवण यंत्र एवं ग्राम चुरेला कु. सरस्वती चौहान को स्मार्टकेन छड़ी एवं यूडीआईडी कार्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेड़ाम उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.