बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी क्षेत्रों में सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत की। इसी कड़ी में महापौर रामशरण यादव ने तिफरा में श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए इन दुकानों की लोकेशन गुगल मैप पर स्टोर करने के निर्देश दिए थे.

