भिलाई। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने छापेमारी की है। NIA ने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा सांस्कृतिक मंच के सदस्य कलादास डहरिया के घर पर छापा मारा है। NIA की टीम कला दास की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त करके ले गई है। कला दास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (NGO) चलाते हैं।
जानकारी के मुताबिक कलादास डहरिया के लेबर कैम्प जामुल स्थित निवास में NIA की टीम सुबह से पहुंची हुई है। और छानबीन कर रही है। कालादास रेला NGO से जुड़े है। रेला किसान आदिवासी और मजदूरों के संगठन का काम करती है। इसके लिए NGO को देश भर से फंडिंग हो रही है।