अमरावती:- महाराष्ट्र के अमरावती शहर के शंकर नगर इलाके में फर्जी शादी पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है. रविवार देर रात के आसपास, क्राइम ब्रांच के प्रमुख संदीप चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा. एक होटल में यह पार्टी हो रही थी. करीब 150 युवक-युवतियां यहां इकट्ठा हुए थे. 21 से 22 साल के युवक-युवतियां नशे में धुत मिले.
पुलिस भी हैरान: अमरावती जैसे शहर में फर्जी शादी की पार्टी देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को तेज आवाज में पार्टी होने और संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली थी. पुलिस जब वहां पहुंची तो काफी तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था. पुलिस ने म्यूजिक को बंद कराया. उसके बाद छोटी सी जगह में इतने सारे युवकों के नशे में धुत देखकर पुलिस अचरज में पड़ गयी. पार्टी में शामिल सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
लड़कियों को मुफ्त प्रवेश: इस नकली शादी पार्टी की खासियत यह थी कि इसमें शामिल होने के लिए युवकों से 400 रुपये लिए गए थे. लेकिन, युवतियों को मुफ्त प्रवेश दिया गया था. इस शादी पार्टी के लिए बकायदा विज्ञापन दिया गया था. विज्ञापन में बताया गया था कि सभी कार्यक्रम पश्चिमी शैली में होंगे. पुलिस, इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या, पहले भी ऐसी पार्टी का आयोजन किया गया था.
नाबालिगों को शराब पिलाना अपराध: क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर संदीप चव्हाण ने ईटीवी भारत को बताया, “हमें इस पार्टी की सूचना मिली थी. जैसे ही पार्टी रंग में आई, हमने वहां छापा मारा. कानून के मुताबिक 25 साल से कम उम्र के बच्चों को शराब पिलाना अपराध है. यहां होटल संचालक ने युवतियों को भी शराब पिलाई. यह पार्टी कानून व्यवस्था के लिए खतरा थी. पार्टी आयोजकों और होटल संचालकों पर कार्रवाई चल रही है.”
क्या दिया था विज्ञापन: सोशल मीडिया पर ‘फेक वेडिंग’ नाम से विज्ञापन दिया गया था. यह शादी नकली थी. लेकिन इसमें साफ़ कर दिया गया था कि शादी का आनंद लिया जा सकता है. पार्टी 13 जुलाई को शाम 5.30 बजे शुरू होने वाली थी. विज्ञापन में शाम 7 बजे हल्दी कार्यक्रम, सुबह 8 बजे संगीत, 9.30 बजे पार्टी का ज़िक्र था.