ना मिलेगी चिलम ना सुलगेगा गांजा, सूखा नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान
रायपुर:- राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है. इस दौरान कुछ अलग तरह की कार्रवाई भी की जा रही है, जिनमें दुकानों में चिलम तोड़ने की कार्रवाई भी शामिल है.पुलिसकर्मी अपनी मौजूदगी में चिलम बेचने वाली दुकानों में दबिश दे रहे हैं और उस दुकानदार से ही एक एक कर चिलम तुड़वा रहे हैं. एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह का कहना है कि नशे के कार्य में जो भी शामिल हैं, उनके विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
दुकानदारों से तुड़वा रहे चिलम :
राजधानी पुलिस रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर उन दुकानों पर दबिश दे रही है, जहां चिलम बिक रहे हैं. इस दौरान यह पुलिसकर्मी दुकानदार से उस चिलम को नष्ट करने के लिए कहते हैं, जिसके बाद दुकानदार एक-एक कर पत्थर से इन चिलम को तोड़ता है. इस चिलम का इस्तेमाल लोग गांजा पीने के लिए करते हैं. पुलिस का मानना है कि जब चिलम ही नहीं बिकेगा तो लोग गांजा कैसे पियेंगे.
एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह का कहना है कि रायपुर पुलिस के द्वारा सूखा नशा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत गांजे के प्रकरण दर्ज हुए हैं. गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
देखने में आ रहा था कि मिट्टी के बर्तन बेचने वाले लोगों के द्वारा चिलम काफी मात्रा में रख कर बेचा जाता था. उसे भी नष्ट किया गया है. पान ठेले खासकर गुमटियों में गांजा के पैकेट बिक्री करते पाए गए थे, उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की गई. कई ठेलों और गुमटियों को सील भी किया गया है -डॉ लाल उमेद सिंह, एसएसपी
एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में इस प्रकार के नशे के कार्य में लिप्त या उसे बनाने में सहयोगियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करें और कार्यवाही लगातार जारी रखें.