मुंबई:- एनसीबी बेंगलुरु और आरपीएफ मुंबई के संयुक्त अभियान में पनवेल रेलवे स्टेशन पर 36 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई. इस मामले में एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है.
कैसे दिया गया ऑपरेशन को अंजाम
एनसीबी बेंगलुरु को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 12618 ‘मंगला एक्सप्रेस’ में एक यात्री भारी मात्रा में ड्रग्स लेकर आ रही है. जैसे ही ट्रेन पनवेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
इस तलाशी अभियान के दौरान कोच ए-2, सीट संख्या 27 पर एक नाइजीरियाई महिला एक बच्चे के साथ मिली. इसके हाथ में एक बहुरंगी ट्रेवल बैग था. पूछताछ में उसने अपना नाम एट्टुमुदोन डोरिस बताया. इस महिला के पास नाइजीरियाई पासपोर्ट संख्या थी.

इस महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम ‘मिरेकल’ है. उसने यह भी बताया कि बच्चा उसका है. महिला को उसके बच्चे और सामान के साथ आगे की पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट पनवेल लाया गया. वहाँ उसके सामान की गहन जाँच की गई.
फिर, उसके बहुरंगी ट्रैवल बैग में अधिकारियों को रबर शीट के कपड़े में लिपटे दो आयताकार काले पैकेट मिले, जिन पर ‘विंटेज’ लिखा था. जब उन्होंने उन्हें खोला तो उनमें सफेद पाउडर के दो पैकेट मिले. ड्रग डिटेक्शन किट से उनकी जांच करने पर पता चला कि उनमें कोकीन है. महिला के पास से 2.002 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई.
इस मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 36 करोड़ रुपये है. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस बड़े अभियान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बेंगलुरु, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पनवेल और आपराधिक जांच शाखा (सीआईबी) कुर्ला ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इस मामले में गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. क्या इस महिला के साथ ट्रेन में कोई और भी था? इस महिला को यह पैकेट कहाँ से मिला? वह इसे आगे किसे देने वाली थी? जांच अभी जारी है और इस कार्रवाई से किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है.