Naxalite Encounter : C-60 कमांडोज के साथ मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में छत्तीसगढ़ सीमा से लगे इंद्रावती नदी के किनारे नेलगुंडा जंगल में C-60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन की पुष्टि गढ़चिरौली रेंज के डीआईजी अंकित गोयल ने की है।
जानकारी के अनुसार, गढ़चिरौली (Gadchiroli) पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नेलगुंडा जंगल में नक्सलियों का एक समूह सक्रिय है और संभावित रूप से कोई बड़ी साजिश रच रहा है। इस सूचना के आधार पर C-60 कमांडोज और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात नेलगुंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शुक्रवार तड़के सुबह जब सुरक्षा बल जंगल में नक्सलियों के ठिकाने के पास पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
C-60 कमांडोज ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी जारी रखी। करीब दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद बाकी नक्सली (Naxalite) घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
मौके से पुलिस ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली (Naxalite) साहित्य भी जब्त किया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इनमें कुछ बड़े नक्सली कमांडर भी शामिल हो सकते हैं।