नई दिल्ली:- हर साल 1 अगस्त को National Girlfriend Day मनाया जाता है। यह दिन हर उस रिश्ते के लिए खास है, जिसमें प्यार, समझ और एक-दूसरे के लिए खास जगह होती है। जैसे पौधों को पानी और फेफड़ों को हवा चाहिए, वैसे ही एक हेल्दी रिश्ते को समय, अपनापन और भावनाओं की जरूरत होती है।
यह दिन सिर्फ सेलिब्रेशन का नहीं
यह दिन सिर्फ सेलिब्रेशन का नहीं, बल्कि यह याद दिलाने का मौका है कि एक गर्लफ्रेंड सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि दोस्त, गाइड और मजबूत सपोर्ट सिस्टम होती है। अगर आप अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इस दिन इन 5 खास तरीकों से अपनी पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं।
- स्पेशल थैंक्यू कहें
भागदौड़ भरी जिंदगी में शुक्रिया कहना भूल जाते हैं। इस दिन फूल या नोट के जरिए दिल से थैंक्यू कहें।
- पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दें
हैंडमेड कार्ड, फोटो बुक या खास पलों से जुड़ा गिफ्ट दें, जो आपके एफर्ट को दर्शाए।
- फेवरेट डिश बनाएं
अगर आपको कुकिंग आती है तो कुछ खास पकाएं, नहीं तो बाहर से मंगवाकर रोमांटिक तरीके से सर्व करें।
- पूरा दिन साथ बिताएं
बिजी लाइफ के बीच एक दिन सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए निकालें। मूवी देखें, बाहर जाएं या पुरानी यादों को ताजा करें।
- केक कटिंग या छोटा सेलिब्रेशन करें
एक छोटा-सा सरप्राइज सेलिब्रेशन दिन को खास बना देगा।